नासिक में हादसा: वायुसेना का Su-30 MKI लड़ाकू विमान महाराष्ट्र के नासिक में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट थे सवार
महाराष्ट्र
वायुसेना का Su-30 MKI लड़ाकू विमान महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ओवरहालिंग के लिए यह एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास था। रिपोर्ट से मुताबिक, विमान में 2 पायलट सवार थे जो क्रैश होने से पहले बाहर निकलने में कामयाब रहे। फिलहाल दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। नासिक रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक डीआर कराले का इस दुर्घटना पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि पायलट और सह-पायलट सुखोई एसयू-30एमकेआई से सुरक्षित बाहर निकल आए। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि विमान शिरसागांव के समीप खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह राहत वाली बात रही कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए।
विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार
दूसरी ओर, मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कोझिकोड से बहरीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में चालक दल के सदस्य पर हमला किया था। उसने विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया और आरोपी अब्दुल मुसविर नादुकांडी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नादुकांडी केरल का रहने वाला है। उसने कोझिकोड से उड़ान भरने के बाद विमान के पिछले हिस्से में जाकर चालक दल के सदस्य के साथ मारपीट की और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की।