Saturday, January 24, 2026
news update
National News

माता वैष्णो देवी जा रही ट्रेवलर बस भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई

नई दिल्ली
माता वैष्णो देवी जा रही ट्रेवलर बस का बीती 24 मई को अम्बाला में भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई वहीं अब इस हादसे का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि फुल स्पीड से जा रही ट्रेवलर बस खड़े डम्पर में टकरा गई। हादसा रात में 1 बजकर 27 मिनट पर दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर मोहना गांव में हुआ था, जिसमें ट्रेवलर सवार बच्ची समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हुई थी  और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया था। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक,  बस में बैठे लोग माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में श्रृद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई और मिनी बस के परखच्चे उड़े गए। बस में सफर करने वाली एक यात्री ने बताया था कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। बस के अंदर 30 से 35 लोग थे चश्मदीदों का कहना है कि हम लोगों की आंख लग गई, पता नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ। वहीं ड्राइवर फरार है।

error: Content is protected !!