निगम ने दुकान में डस्टबिन नहीं रखने और गंदगी फैलाने वाले 15 दुकानदारों पर जुर्माना
रायपुर
रायपुर नगर निगम ने राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सफाई के मामले में कड़ा रुख अपनाना आरंभ कर दिया है. आज नगर निगम जोन क्रमांक 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंदगी फैलाये जाने से सम्बंधित जनशिकायत मिलने पर अमलीडीह मुख्य मार्ग के किनारे की दुकानों पर छापामार अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकान के बाहर गंदगी पाई गई. जिस पर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.
जोन 10 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के नेतृत्व और जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन तांड़ी की मौजूदगी में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं और जोन 10 के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने दुकानों की सफाई का निरीक्षण किया. इस दौरान गंदगी फैलाये जाने एवं दुकान में डस्टबिन नहीं रखे जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही मिली, इस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने दुकान में डस्टबिन नहीं रखने और गंदगी फैलाने वाले 15 दुकानदारों पर कुल 1850 रूपये का जुर्माना कर उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला.