चक्रवाती तूफान अम्फान अगले कुछ घंटों में ले सकता है विकराल रूप, ओडिशा और बंगाल अलर्ट पर…
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ की चेतावनी जारी करते हुए अंदेशा जताया है कि अगले कुछ घंटों में यह तूफान खतरनाक रूप ले सकता है.
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ की चेतावनी जारी करते हुए अंदेशा जताया है कि अगले कुछ घंटों में यह तूफान खतरनाक रूप ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक यह पश्चिम बंगाल भी पहुंच सकता है।
IMD द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ पिछले छह घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। जोकि एक बेहद गंभीर स्थिति है। मौसम विभाग ने अगले 06 घंटों में इस चक्रवाती तूफान के विकराल रूप लेने की आंशका व्यक्त की है।
Extremely Severe Cyclonic Storm ‘AMPHAN’ with Eye Pattern: 18th May 2020 (0730 to 0750 IST) pic.twitter.com/GAhQO3tGTz
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 18, 2020