RaipurState News

15 जुलाई तक गोपनीय चरित्रावली लिखने की समय सीमा शासन में निर्धारित की: विजय झा

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन के अधीन कार्यरत शासकीय कर्मचारीयों का पदोन्नति व समय मान वेतनमान का लाभ केवल इसलिए प्राप्त नहीं होता है, क्योंकि गोपनीय चरित्रावली समय पर अधिकारी मतांकन नहीं करते हैं। अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद संबंधित कर्मचारियों को उनके आगे पीछे घूमना पड़ता है।

कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि गोपनीय चरित्रावली मतांकन की पूरी प्रक्रिया 30 अप्रैल से 15 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 3 मई 24 को जारी कर दिया गया है। इससे गोपनीय चरित्रावली समय सीमा में तैयार हो जावेगी। झा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यदि इस समय सीमा में गोपनीय चरित्रावली का मतांकन संबंधित अधिकारी, विभाग नहीं करता है तो उसके बाद इसके लिए कर्मचारियों को दोषी न मानते हुए अधिकारी की मौन स्वीकृति व गोपनीय चरित्रावली कर्मचारियों के पक्ष में मान्य कर पदोन्नति व समयमान वेतनमान स्वीकृत किया जाना चाहिए।