Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

CM मोहन यादव बोले ‘रायबरेली से भी हारेंगे राहुल गांधी’, कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने पर निशाना

भोपाल

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. लास्ट वक्त पर पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में कांग्रेस के इस फैसले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि यूपी का माहौल पूरा मोदीमय हो चुका है. राहुल गांधी इस बार रायबरेली से भी हारेंगे, जबकि प्रियंका पहले ही रणछोड़ हो गईं हैं.

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए. पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे. अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए.'

'हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं'
उन्होंने आगे कहा कि'उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है. हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं. रायबरेली की जनता भी राहुल गांधी का इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा. वहीं प्रियंका गांधी पहले ही रणछोड़ हो गईं हैं.'

वीडी शर्मा ने कसा तंज
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'इस बार वायनाड में भी जमीन खिसक गई है. इसलिए राहुल गांधी वहां से भी भागने की तैयारी कर रहे हैं और रायबरेली में जमीन ढूंढ रहे हैं, लेकिन रायबरेली की जमीन तो पहले ही खिसक गई है. इसलिए कहीं से भी हो इस बार राहुल गांधी की हार सुनिश्चित है.'

जीतू पटवारी ने दी बधाई
वहीं राहुल गांधी के नाम के एलान के बाद एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी के न्याय के संकल्प को देश की आवाज़ बनाने वाले हमारे मार्गदर्शक राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर अनंत शुभकामनाएं. समूचे भारत सहित रायबरेली की जनता का अपार स्नेह और विश्वास आपके साथ है.'

error: Content is protected !!