National News

दौसा में आरोपी ने युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में उसका गर्भपात भी करा दिया

दौसा
जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आरोपी ने पहचान छुपा कर युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता ने एसपी रंजीत शर्मा को परिवाद पेश किया। इस पर महिला थाने में धारा 376 सहित कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी यूपी का निवासी है जिसका नाम राशिद खान है।

युवति का आरोप है कि आरोपी राशिद ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। इसके बाद लगातार शादी का झांसा देता रहा जब असलियत सामने आई तो पीड़िता फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!