हमास ने जारी किया नया वीडियो, बंधक अमेरिकी-इस्राइली नागरिकों के जिंदा होने का दिया सबूत
गाजा.
इस्राइल की ओर से गाजा में जारी हमलों के बीच हमास ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के जरिए उसने बंधक बनाकर रखे गए दो इस्राइली-अमेरिकियों के जिंदा होने का सबूत दिया है। दोनों बंधकों की पहचान 64 वर्षीय कीथ सीगल और 46 वर्षीय ओमरी मिरान के तौर पर की गई है। तीन मिनट के इस वीडियों में बंधक अपने परिजनों को संदेश देते देखे जा सकते हैं। बता दें कि वीडियो तब जारी किया गया, जब हमास ने कहा है कि वह संघर्षविराम के लिए इस्राइल के ताजा प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
हमास ने जारी किया नया वीडियो
वीडियो को कब रिकॉर्ड किया गया है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसे हाल ही में रिकॉर्ड किया गया है, क्योंकि वीडियो में मिरान ने 202 दिनों से बंधक बनाकर रखने का जिक्र किया है। वहीं, सीगल ने एक यहूदी त्योहार- पासओवर का जिक्र किया। अमेरिकी नागरिक सीगल और उनकी पत्नी को हमास पिछले साल सात अक्तूबर को म्यूजिक फेस्टिवल पर हमले के बाद बंधक बनाकर गाजा लाया था। नवंबर में सीगल की पत्नी को मुक्त कर दिया गया था।
The Miran and Siegel families have given permission to share this video of Keith and Omri which was released by the jihadi death cult psychopaths holding them hostage.
Keith and Omri – two Israeli fathers abducted from their homes on October 7 – need to come home now… pic.twitter.com/VVh68UGVVZ
— Aviva Klompas (@AvivaKlompas) April 27, 2024
बंधकों के वीडियो पर परिवार ने दी प्रतिक्रिया
मिरान के इस वीडियो पर उनके पिता ने प्रतिक्रया दी है। उन्होंने अपने बेटे की शक्ल-सूरत पर बात की। पिता ने बताया कि शेविंग के सामान की कमी के कारण मिरान की दाढ़ी बढ़ गई है। उन्होंने वादा किया कि जब उनका बेटा वापस आ जाएगा तब वह अपनी दाढ़ी हटा देंगे। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कीथ के परिवार ने कहा कि वे उनकी रिहाई तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। दोनों बंधकों के परिवार ने इस्राइल सरकार से रिहाई के लिए समझौता करने की अपील भी की है। इस्राइल के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौता होता है तो वह राफा पर किए गए हमले की योजना पर फैसले को वापस ले सकते हैं।