Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

लोकसभा चुनाव: बसपा ने मुरैना से रमेश चंद्र गर्ग को बनाया उम्मीदवार, दो दिन पहले ही उन्होंने बसपा की सदस्यता ली थी

भोपाल
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मुरैना लोकसभा सीट पर सवर्ण वर्ग से रमेश चंद्र गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। दो दिन पहले ही उन्होंने बसपा की सदस्यता ली थी। इसके साथ ही पार्टी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 26 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

बचे तीन उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को होने की उम्मीद है। यहां भाजपा से शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस से सत्यपाल सिंह सिकरवार चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बसपा प्रत्याशी करतार सिंह को एक लाख 29 हजार 380 (11.38 प्रतिशत ) मत मिले थे।

error: Content is protected !!