Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

सराफा कारोबारी से मिला 10 लाख कीमत की चांदी के जेवर,नहीं दे पाया कोई दस्तावेज

रायपुर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर रायपुर के सभी थानों क्षेत्रों में जांच चल रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बिलासपुर के एक सराफा कारोबारी से चेकिंग के दौरान 10 लाख कीमत की चांदी के जेवर पुलिस ने जब्त किए हैं।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली अनुविभाग) योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना मौदहापारा के सामने थाना स्टाफ द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चेक करने पर कार में चांदी के जेवर रखा होना पाया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा कार में सवार व्यक्ति से चांदी के संबंध में पूछताछ करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज तत्काल प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के कब्जे से 20 किलोग्राम चांदी के जेवर कीमती लगभग दस लाख रुपए थाना मौदहापारा में जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!