Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने ईशा अंबानी का घर खरीदा

मुंबई

हॉलीवुड के ए-लिस्ट कपल जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक इन दिनों न्यू यॉर्क में अपने लिए घर की तलाश में व्यस्त हैं। हालांकि, इनके लॉस एंजेलिस वाले घर की बात करें तो ये उन्होंने हमारे देश के सबसे अमीर बिजनेमसमैन की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल से खरीदा था। जेनिफर और बेन ने ये घर ईशा से पिछले साल जून में ही खरीदा था। बेवर्ली हिल्स के ठीक बीच में मौजूद ये आलीशान बंगला 38,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, एक इनडोर पिकलबॉल कोर्ट, एक जिम, एक सलून, स्पा, एक 155 फीट लंबा इनग्राउंड इन्फिनिटी पूल, एक आउटडोर रसोईघर और कई हरे-भरे लॉन हैं।

500 करोड़ से अधिक में जेनिफर ने खरीदा है ये घर
इस आलीशान और भव्य घर की डील ईशा और जेनिफर के बीच पिछले जून में हुई थी और बताया जाता है कि जेनिफर और बेन ने कथित तौर पर इसे $61 मिलियन या कहें कि 500 करोड़ से अधिक में इसे खरीदा था। वहीं बेन ने साल 2022 में अपना पैसिफिक पैलिसेड्स वाला घर 28.5 मिलियन डॉलर में बेच दिया था। पिछले साल अक्टूबर में जेनिफर ने अपनी बेल-एयर मैंशन वाली संपत्ति 34 मिलियन डॉलर में बेची थी।

error: Content is protected !!