Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

सोनारिका भदौरिया की वेकेशन फोटोज वायरल

मुंबई

'देवों के देव महादेव' टीवी सीरियल में पार्वती का किरदार निभाकर चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली सोनारिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। वो शादीशुदा जिंदगी को खूब इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में पति विकास पराशर संग वेकेशन पर गईं, जहां जमकर इंजॉय किया। इसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं।

सोनारिका भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की लोकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन तस्वीरें देखकर यूजर्स अंदाजा लगा रहा हैं कि वो मालदीव्स में हैं। कभी रेत पर अठखेलियां करतीं तो कभी समंदर के किनारे बिकिनी पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरतीं सोनारिका इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

31 साल की सोनारिका भदौरिया ने टीवी के अलावा तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, उन्हें 'पार्वती' बनकर घर-घर में पहचान मिली। फैंस आज भी उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं।

error: Content is protected !!