RaipurState News

कांकेर में नक्‍सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, फेंका पर्चा

कांकेर

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्‍सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। नक्‍सलियों ने हत्‍या के बाद शव को सड़क फेंक दिया। इसके बाद शव के पास पर्चे फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी की शक में ग्रामीण की हत्या की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

 मृतक अशोक तलाण्डी दामरांचा इलाके का रहने वाला है. शव के पास नक्सलियों ने कुछ पर्चे भी फेंके है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला के भामरागढ़ थाना क्षेत्र की यह घटना है.

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे गढ़चिरौली जिला के कसानसुर थाना के भूमकन जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. गश्त पर निकले फोर्स की टीम के साथ यह मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक मुठभेड़ चली. फिर जंगल की आड़ लेकर नक्सली मौके से भाग निकले. सर्चिंग के बाद जवानों ने मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की है.