आपके नाम से कौन चला रहा है SIM Card? सराकारी वेबसाइट से करें पता, लगेगा 1 मिनट
नईदिल्ली
SIM Card की जरूरत किसी से छिपी नहीं है. इसके बिना कोई भी स्मार्टफोन या फीचर फोन काम नहीं करता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड को लेकर एक नियम में बदलाव किया है, जिसके बाद SIM Swap करने के बाद उस सिम को 7 दिनों तक दूसरी कंपनी के साथ पोर्ट नहीं किया जा सकेगा. यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा. हालांकि क्या आप जानते हैं कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं.
स्कैमर्स आपके नाम से SIM कार्ड लेकर, उसका इस्तेमाल करके साइबर स्कैम या फिर साइबर फ्रॉड आदि सकते हैं. या फिर उसे देश विरोधी एक्टिविटी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
इसलिए आज हम आपको एक खास तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप आसानी से जान सकते हैं कि आपने नाम से या फिर Aadhaar Card से कितने SIM Card इशू हो चुके हैं.
आपके नाम पर हैं कितने SIM Card? ऐसे करें चेक
स्कैमर्स या फिर कोई दूसरा व्यक्ति तो आपके नाम से सिम नहीं चला रहा है. इस स्टेटस को चेक करने के लिए संचार साथी पोर्टल (tafcop.sancharsaathi.gov.in) का इस्तेमाल कर सकते हैं. tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजिट या फिर sancharsaathi.gov.in पर जाकर Citizen Centric Services पर टैप करना है. उसके बाद Know Your mobile connections पर क्लिक करके, आप मोबाइल कनेक्शन के बारे में चेक कर सकते हैं.
इसके लिए पहले 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करें और कैप्चे को टाइप कर दें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस ओटीपी को एंटर कर दें. ऐसा करने से स्क्रीन पर डिटेल्स सामने आ जाएगी. यहां आप देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितने कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
अगर उनमें से कोई ऐसा नंबर आता है, जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, या फिर आप इस्तेमाल करते थे लेकिन अब नहीं करते हैं. उस नंबर की रिपोर्ट कर सकते हैं और उसे बंद करा सकते हैं.