Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देना शुरू किया, इन मु्द्दों पर रहेगा फोकस

उत्तराखंड
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 26 मार्च को संकल्प पत्र एकत्रीकरण में इसे अंतिम रूप देकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे हाईकमान को भेजे जाएंगे। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनता के सुझाव शामिल करने के लिए पिछले दिनों 35 रथ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रवाना किए थे। प्रत्येक रथ के जिम्मे दो विधानसभा क्षेत्र दिए गए, जो सुझाव लेकर आएंगे। सुझाव देने के लिए पार्टी ने ऑनलाइन भी सुविधा दीै।

कई जिलों से पार्टी को सुझाव मिल चुके हैं। नेता इस मसौदे को तैयार करने में जुटे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि 26 मार्च की शाम को संकल्प पत्र तैयार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्र से जुड़े जो मुद्दे होंगे, उनको केंद्र, जबकि बाकी सुझाव प्रदेश सरकार को भेजे जाएंगे, ताकि भविष्य में इन पर काम किया जा सके। माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान 15 अप्रैल तक अपना घोषणा पत्र जारी कर सकता है।

भसीन बोले-मोदी-धामी के रिपोर्ट कार्ड पर भाजपा मैदान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और दायित्वधारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रही है।

हरिद्वार रोड के एक होटल में अपराह्न प्रेस कांफ्रेंस में भसीन ने कहा कि भाजपा ने धामी के दो साल का कार्यकाल पूरा करने पर सभी 19 सांगठनिक जिलों में उपलब्धियों का ब्योरा रखा। 24 महीने में 48 बड़ी गारंटियों को लागू किया।

error: Content is protected !!