1 minute of reading

मुंबई
अमेजन प्राइम वीडियो ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. 19 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आने वाले नए शोज और फिल्मों का ऐलान किया. प्राइम वीडियो ने #AreYouReady इवेंट का आयोजन मुंबई में किया था. इसमें वरुण धवन, समांथा प्रभु की सिटाडेल हनी बनी संग अनन्या पांडे की कॉल मी बे और भूमि पेडनेकर की दलदल शामिल थी. इवेंट के दौरान सभी की नजरें मिर्जापुर 3 और पंचायत 3 पर टिकी हुई थीं. इन्हें लेकर भी ऐलान हो गया है. आइए आपको बताते हैं उन प्रोजेक्ट्स के बारे में, जिनके ऐलान इवेंट में हुए.