IVF क्या होता है: प्राकृतिक गर्भधारण की प्रक्रिया का विवरण
क्या है आईवीएफ?
इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) एक असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी है जो उन कपल्स की मदद करती है जिन्हें पारंपरिक तरीकों से गर्भधारण करने में परेशानी होती है. इस प्रॉसेस में एग और स्पर्म को शरीर के बाहर एक लेबोरेटरी में मिलाया जाता है. फर्टिलाइजेशन होने के बाद, बनने वाले भ्रूण को यूटेरस में इम्पलांट किया जाता है.
क्या है प्रॉसेस?
आईवीएफ के दौरान, महिलाएं कई एग प्रोड्यूस के लिए ओवरी स्टिमुलेशन (Ovarian Stimulation) प्रॉसेस से गुजरती हैं, जिन्हें एक माइनर सर्जिकल प्रोसीजर के जरिए निकाला जाता है. इसी दौरान, मेल पार्टनर के स्पर्म का एक स्पर्म सैंपल लिया जाता है. लेबोरेटरी में फिर एग और स्पर्म को मिक्स करके फर्टिलाइजेशन किया जाता है. जो एम्ब्रयो बनता है उसे कुछ दिनों तक कल्चर किया जाता है, फिर उनमें से एक या एक से ज्यादा एम्ब्रयो को महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर करने के लिए चुना जाता है.
एम्ब्रयो प्लांटेशन एक अहम स्टेप है, जहां सेलेक्टेड एम्ब्रयो सावधानीपूर्वक यूटेरस में प्लेस किया जाता है, अगर ये प्रॉसेस कामयाब होता है तो भ्रूण का विकास गर्भावस्था के दौरान होने लगता है. फिर मॉनिटरिंग पीरियड के बाद हेल्थकेयर टीम टेस्ट के बाद ये कंफर्म करती है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं.
आईवीएफ एक क्रांतिकारी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है, ये उन कपल्स के लिए एक उम्मीद की किरण हैं जिनको बच्चे पैदा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इन विट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिए दंपति के पैरेंट बनने का सपना पूरा हो सकता है.
क्यों होता है इस तकनीक का इस्तेमाल?
आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल आमतौर पर तब किया जाता है जब नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंसी मुमकिन नहीं हो पाती. इसके पीछे कई कारण हैं जैसे फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेड, लो स्पर्म काउंट, अनएक्सप्लेंड इनफर्टिली वगैरह.
इस प्रॉसेस के दौरान पेशेंट को पर्सनलाइज्ड केयर दिया जाता है, सही तरीके से मॉनिटर किया जाता है, सही दवाई दी जाती है, एडजस्टमेंट ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता और यहां तक कि इमोशनल सपोर्ट देने की भी कोशिश की जाती है. इसमें मरीज और उसके परिवार के साथ प्रोटेंशियल रिस्क, सक्सेस रेट, किसी तरह की चिताओं को लेकर बात की जाती है. आईवीएफ एक मुश्किल, लेकिन उम्मीदों भरा सफर होता है. अगर बेहतर नतीजे चाहिए तो डॉक्टर और पेशेंट के बीच एक ओपन कम्यूनिकेशन जरूरी है.