Movies

बिकिनी में ब्रेस्टफीडिंग कराने पर सेलिना जेटली हुईं ट्रोल

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं। हाल ही में सेलिना ने बिकिनी पहने अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। तस्वीर में सेलिना अपने एक बच्चे को स्विमिंग पूल किनारे एक बच्चे को गोद में लिए ब्रेस्टफीडिंग कराते दिख रही हैं। वहीं उनका एक बच्चा पास में लेटा हुआ है।

तस्वीर शेयर कर सेलिना ने बताया कि यह उनकी सबसे ज्यादा ट्रोल की गई फोटो है। क्योंकि उन्होंने एक बच्चे को गोद में पकड़ा है लेकिन दूसरे को नीचे रखा है।  वहीं अब सेलिना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, उन्हें बहुत गलत-गलत शब्दों से बुलाया गया। पर वो जानती हैं कि उस तस्वीर के उनके लिए क्या मायने हैं। बिकिनी में ब्रेस्टफीडिंग कराना कहां से गलत हो गया। लोगों को कुछ भी कहने का बहाना चाहिए। लेकिन सच ये है कि उसमें कुछ गलत नहीं था। माता-पिता होने के तौर पर मैंने और मेरे पति ने बहुत कुछ फेस किया। सेलिना ने कहा, जुड़वां बच्चा संभालना आसान नहीं होता।

अगर मां अपने बच्चे को अपना प्यार खुलकर एक्सप्रेस करे तो लोगों को ये गलत लग जाता है, ऐसे तो ये हर औरत पर अटैक है जो अकेले अपने बच्चों को किसी भी तरह से संभालती है। फिर भी मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है, मैं अपनी लाइफ में खुश हूं।  एक्ट्रेस ने कहा, बच्चे हमेशा गोद में रहना पसंद नहीं करते हैं। वो पैर पटकने लगते हैं। खुद को फ्री चाहते हैं। जब आपके जुड़वा बच्चे होते हैं तो आप हमेशा उनकी जरूरतों के हिसाब से उनके बीच स्विच करना होता है। विराज, जो कि मेरी गोद में था, उसने दूध पीना खत्म ही किया था और विंस्टन धूप में खेल रहा था और विटामिन डी ले रहा था।

error: Content is protected !!