डीएम बस्तर के साथ बैठक के बाद चैंबर ने व्यापारियों के लिए जारी की गाइड लाइन… सोमवार से ग्रीन जोन में शुरू होगा काम-काज…
इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।
कोरोना लॉक डाउन के बाद बस्तर में सोमवार से नई सुबह की शुरूआत होगी। बस्तर को ग्रीन जोन में रखा गया है। यहां व्यापारियों के संबंध में प्रशासन ने अहम् बैठक की। बस्तर चैंबर आफ कार्य के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद गाइड लाइन जारी की गई है।
इसे लेकर चैंबर ने सभी व्यापारियों को वाट्सएप के माध्यम से सूचित किया है
कृपया ध्यान दें आज ज़िलाधीश बस्तर से चर्चा के दौरान ज़िला प्रशासन द्वारा बताए गए नियम जिनका पालन सभी व्यापारियों को करना है। वे इस प्रकार हैं-
कल 4 मई से हमारा व्यवसाय का कार्य पुनः प्रारम्भ हो रहा है, सभी को शुभकामनाएं और बधाई इस आशा के साथ कि हम सभी उतनी ही सावधानी फिर बरतेंगे की हमारा क्षेत्र green zone ही बना रहे।
- दुकान में ग्राहक मास्क पहनकर ही तथा हाथों को सेनेटाइज कर के ही प्रवेश करे। (मास्क न पहनने पर जुर्माना व्यापारी को ही भरना होगा)
- दुकान में आधे स्टाफ़ से ही काम करें तथा स्टाफ़ व मालिक मास्क व ग्लब्स जरूर पहन कर रखें।
- सेल्समेन ध्यान रखें कि ग्राहक को दिखाई जाने वाली वस्तु दूर से ही दिखायें, छूने ना दें।
- दुकान के दरवाज़े के हैंडल और रेलिंग को बार बार सेनेटाइज करते रहें। दरवाज़ा खुला रखें तो बेहतर। AC का प्रयोग ना करें।
- दुकान के मालिक व स्टाफ़ थोड़े थोड़े समय पर हाथ धोते रहें।
- दुकान में ग्राहकों के बैठने की कोई व्यवस्था ना रखी जाये।
- दुकान खोलते व बंद करते समय दरवाज़े, ताले व हैंडल को अनिवार्यतः सेनेटाइज करें।
- सभी दुकानें सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से 100%(लॉक डाउन की तरह) बंद रहेगी। ऑटोमोबाइल्स, ऑटो पार्ट्स, ऑटो रिपेरिंग वर्कशाप रविवार को तथा शेष सभी दुकानें शनिवार को बंद रहेगी।
- दुकान के अंदर social distancing का पालन जरुरी है। दुकान के अंदर ग्राहकों के खड़े होने के नियत स्थान पर गोल घेरा बनाकर रखा जाये।भीतर जगह न हो तो बाहर गोला बनाकर रखें।
- समय से पूर्व अर्थात प्रातः 10 बजे तथा समय के बाद अर्थात सांय 5 बजे के बाद दुकान खुली नहीं रहनी चाहिये।
- शाम 7 बजे के बाद और प्रातः 7 बजे के पहले कोई भी घर से बाहर ना निकलें। घर पर ही रहें जब तक कि कोई जरूरी कार्य न हो।
ये सभी नियम हमारे स्वास्थ्य के लिये भी हितकर हैं। कृपया सभी नियमों का पालन करें व प्रशासन को सहयोग दें।
–बस्तर चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंड, जगदलपुर।