Friday, January 23, 2026
news update
Politics

कैप्टन अमरिंदर की पत्नी BJP में शामिल होंगी, पटियाला से लड़ सकती हैं चुनाव

 पटियाला

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परनीत कौर गुरुवार को बीजेपी में शामिल होंगी. परनीत कौर पटियाला से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी.उनकी बेटी जय इंदर कौर ने कल ही इस बात के संकेत दिए थे। उनसे जब उनके लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं नहीं, मेरी मां परनीत कौर पटियाला सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

 एक इंटरव्यू में उनहेंने कहा था कि मेरी बारी शायद अगले 2-3 वर्षों में आएगी। उनका इशारा 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव की तरफ था। वह पहले से ही निर्वाचन क्षेत्र में काम कर रही हैं। वह चार बार की सांसद हैं और अभी भी बहुत सक्रिय हैं। उनके पिता अमरिंदर सिंह से कांग्रेस ने सीएम की कुर्सी छीन ली थी। उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले पंजाब में अपनी पार्टी का गठन किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी का विलय बीजेपी में करा लिया। इसके बाद से लगातार उनकी पत्नी के भी भाजपा जॉइन करने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सदन में लाए गए प्रस्ताव का भी समर्थन किया था। कांग्रेस ने इसका विरोध किया था।

कैप्टन अमरिंदर सिंह लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में बनी भारतीय जनता पार्टी की कमेटी के भी हिस्सा हैं। उन्होंने कल ही नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

आपको बता दें कि पंजाब में बीजेपी का फिलहाल किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है। ऐसे में सभावना है कि सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है।

error: Content is protected !!