1 minute of reading

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों अग्नि पांच के सफल परीक्षण के लिए को बधाई दी है। पीएम ने सोशल मीडिया सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण।" आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी का अब संबोधन नहीं होगा।