रिश्वत मामले में एक और कार्रवाई: आरक्षक के बाद अब टीआई और एएसआई पर गिरी गाज, अब एसपी ने किया निलंबित
रायपुर.
कुछ दिन पहले आरक्षक नंदलाल सारथी को 50 हजार की मांग किये जाने के मामले में एसपी ने निलंबित कर दिया था। वहीं कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज यादव और एएसआई कुंवर साय पैकरा को भी निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी और एएसआई इनके विरुद्ध शिकायत मिली थी कि उन्होंने 24 घंटे से अधिक समय तक एक व्यक्ति को थाना में बिठाया रखा गया था। बिना एफआईआर के बैठाना कानूनन अपराध है।
एसपी से शिकायत के बाद जांच की गई। जहां जांच सही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया। एसपी की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ दिन पहले आरक्षक नंदलाल सारथी को 50 हजार की मांग किये जाने के मामले में एसपी ने निलंबित कर दिया था। वहीं कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज यादव और एएसआई कुंवर साय पैकरा को भी निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी और एएसआई इनके विरुद्ध शिकायत मिली थी कि उन्होंने 24 घंटे से अधिक समय तक एक व्यक्ति को थाना में बिठाया रखा गया था। बिना एफआईआर के बैठाना कानूनन अपराध है।