Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया, सत्ता परिवर्तन के बाद आर-पार के मूड में लालू की पार्टी

बेतिया
भाजपा व उसकी सहयोगी दलों ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। बिहार की जनता एनडीए को माफ नहीं करेगी। लोकसभा चुनाव में चंपारण से एनडीए का सुपड़ा साफ होगा। विगत 17 साल में बिहार में जितना विकास नहीं हुआ था, उतना विकास तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 माह में हुआ है। उक्त बातें राजद नेता राजन जायसवाल ने कही।

उन्होंने कहा कि एनडीए मंदिर मस्जिद की बात करती है। जबकि राजद युवाओं को रोजगार देने पर विश्वास करती है। महागठबंधन की सरकार में लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। कई लोगों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई है।

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत
उन्होंने कहा कि बिहार की अस्मिता के लिए आज हमें पूरी एकता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। जिला मीडिया प्रभारी प्रभु यादव, जिला सचिव अरुण सिंह, किसान प्रकोष्ठ के महासचिव शत्रुघ्न गुप्ता, जिला महासचिव कृष्णा यादव ने गांव गांव में संगठन की मजबूती पर बल दिया। मौके पर कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!