Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसर अमरेश मिश्रा की वापसी हो गई है। उन्हें NIA की प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ के लिए रिलीव कर दिया गया है। श्री मिश्रा NIA में DIG के रैंक में कार्यरत रहे। दन्तेवाड़ा SP और रायपुर में SSP के तौर पर उन्होंने अपनी सेवाएँ दी। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद वे केंद्रीय सेवाओं के लिए प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। 2005 में उनकी पाँच वर्ष की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से पूर्व ही अमरेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ वापस बुला लिया गया है।