Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

‘भक्षक’ से फरवरी एक बार फिर मेरे लिए लकी होगी : भूमि पेडनेकर

मुंबई
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्‍म 'भक्षक' में एक पत्रकार की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह एक महिला आश्रय स्थल में युवा लड़कियों का शोषण होने से बचाएंगी। भूमि ने कहा कि आगामी फिल्म उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है।

भूमि ने कहा, "एक कलाकर के रूप में मेरी शुरुआत के बाद से फरवरी का महीना मेरे लिए सबसे खास रहा है। मेरी पहली फिल्म 'दम लगा के हईशा' फरवरी में रिलीज हुई थी और इससे मुझे इतना प्यार, प्रशंसा और सम्मान मिला कि इसने इंडस्ट्री में एक अग्रणी अभिनेत्री के रूप में मेरी स्थिति मजबूत कर दी।'' ''मुझे अपनी पहली फिल्म के लिए मिल रही सराहना पर विश्वास नहीं हो रहा था और मेरे फिल्मी करियर को एक स्वप्निल शुरुआत देने के लिए मैं हमेशा इस फिल्म की ऋणी रहूंगी।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरी फिल्म 'बधाई दो' भी फरवरी में रिलीज हुई थी। यह मेरे करियर और फिल्म उद्योग के लिए गेम-चेंजिंग फिल्म थी। यह मेरे लिए भी विशेष थी क्योंकि मैं उस चीज के लिए खड़ी हुई थी जिस पर मुझे वास्तव में विश्वास था और मैं इसके बारे में गर्व से मुखर थी, फिर 'दम लगा के हईशा' की तरह मुझ पर प्यार का सैलाब उमड़ पड़ा।''

'भक्षक' 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है, इस पर उन्होंने कहा, "यह मेरे करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है और मुझे उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट को, मेरे निर्देशक पुलकित और मुझे उतना ही प्यार मिलेगा जितना मुझे 'दम लगा के हईशा' और 'बधाई दो' के लिए मिला था।''

 

 

error: Content is protected !!