District Dantewada

प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत किये जाने के संबंध में लेखा समाधान की बैठक …

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news 

दंतेवाड़ा, 29 दिसंबर । आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में व्यय प्रेक्षक श्री रविराज खोगारे के द्वारा अभ्यर्थी एवं उनके एजेंटों के साथ निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत किये जाने के संबंध में लेखा समाधान की बैठक आयोजित की गई । बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री खोगारे के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 78 के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-88 दंतेवाड़ा (अजजा) के अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों के लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होगी।

परिणाम की घोषणा के 26वें दिन लेखा समाधान की बैठक आयोजित कर निर्वाचन व्यय की न्यूनोक्त राशि, यदि कोई है, का लेखा समाधान करने का एक और अवसर दिया जायेगा । लेखा समाधान की बैठक में किसी भी पार्टी के द्वारा आपत्ति दर्ज नहीं की गई । बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा सहित लेखा दल अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एजेंट मौजूद थे।