विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को बताया जा रहा ड्रोन कृषि का तरीका…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
कोण्डागांव, 28 दिसंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के सभी ग्रामों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव खेतों में करने का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार 10 ग्राम पंचायतों में ड्रोन के माध्यम से कृषि का प्रदर्शन एवं जैविक कृषि तकनीकों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही किसानों के खेतों में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में डेमोंस्ट्रेशन किया जा रहा है। इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा किसानों को बताया गया कि ड्रोन से बेहतर दक्षता के साथ भूमि के बड़े क्षेत्रों को जल्दी और कुशलता से नैनो यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है। इसका सार्थक लाभ यह होता है कि किसानों कम लागत लगेगी और खेतों में फसल की पैदावार बेहतर होगी इसके साथ ही फसल स्वास्थ्य पर डेटा इकट्ठा करने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा सकता है। जिससे किसानों को उन क्षेत्रों की पहचान करने की अनुमति मिलती है, जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। किसानों को कम लागत का भी लाभ मिलता है।
ड्रोन खेत के उन क्षेत्रों को पहचान करके लागत कम करने में मदद कर सकते हैं। जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। किसानों को खेत में छिड़काव करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी इसके साथ ही कीटनाशकों और अन्य रसायनों का उपयोग को कम करना है। ड्रोन के उपयोग का लाभ कृषि कार्य हेतु घुलनशील रसायन एवं कीटनाशकों का छिड़काव हेतु उपयोग। कृषि कार्य हेतु ड्रोन के माध्यम से 10 मिनट में ही एक एकड़ खेत में छिड़काव किया जाता सकता है। आवश्यकता अनुसार रहेगा कृषि कार्य हेतु ड्रोन को जीपीएस के माध्यम से सही जगह एवं दिशा में रखा जा सकता है। जिससे निर्धारित क्षेत्र में स्प्रे किया जा सकता है। इसके साथ ही ड्रोन का फ्लाइट समय बैटरी पावर पर निर्भर करेगा। इस प्रयास की सरहाना विधायक कोण्डागांव सुश्री श्री लता उसेण्डी द्वारा नेवता में ड्रोन प्रदर्शन देखकर किया है। किसानों में ड्रोन के प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है। गांव गांव में ग्रामीण ड्रोन द्वारा कृषि विधियों को जानने के लिए सैकड़ों की संख्या में शिविरों में पहुंच रहे है।