Saturday, January 24, 2026
news update
District Kondagaun

विद्यायक नीलकंठ टेकाम ने हॉस्पिटल केसकाल में पहुंचकर मरीजों के हाल चाल पूछा व फल वितरण किया…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

केशकाल, 28 दिसम्बर . विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने नगर के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं पहुंचकर हॉस्पिटल व्यवस्था को सुधार करने हॉस्पिटल प्रबंधन की निर्देशित किया है साथ में हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों से मुलाकात कर उनके हाल चाल पूछने के साथ भर्ती मरीजों को फल वितरण करते हुए जल्दी ठीक होने की शुभ कामनाएं दी व बाद में उन्होंने नगरपंचायत केसकाल मै शासन द्वारा प्रदाय नया अग्निशमन वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया है श्री टेकाम के साथ अध्यक्ष श्री रोशन जमीर खान, पूर्व अधक्ष आकाश मेहता वा भाजपा नेता गण,व आधिकारी वा मेड़िया कर्मी नगरवासी उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!