District Bastar (Jagdalpur)

अवैध गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही…

Getting your Trinity Audio player ready...

 

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर , 24 दिसम्बर . उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति ओडिसा से मादक पदार्थ गांजा लेकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा धरमपुरा में पहुंचकर, घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज खोरा पिता कमल, उम्र 25 साल निवासी जयपोर, थाना जेपोर, जिला- कोरापुट, ओरिसा का होना बताया। जिसके पास में रखे बैग की तलाशी लेने पर 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा तथा एक सुजुकी एफजेड ए पी 39 सी ओ 6606 को विधिवत जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।