Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

cgimpact news
जगदलपुर 14 दिसम्बर .
  07 दिसम्बर को प्रार्थी आशीष दास सहायक प्रबंधक एन.एस.एल. नगरनार में रिपोर्ट दर्ज कराया की एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से पिग आयरन एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सी.जी. 04 एम.के. 9383, सी.जी. 04 एम 6058 में लगाकर दिनांक 06.12 23 वाहनो मे पिग आयरन ओव्हर लोड किया गया है उक्त रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालको के विरूद्ध थाना नररनार में अपराध कमाक 236/2023 धारा 420 , 468, 471 भा०द.वि० कायम कर विवेचना में लिया गया।

03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात एनएमडीसी कर्मचारी जगतराम नाग पिता वासुदेव नाग उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मंगनपुर थाना नगरनार जिला बस्तर की अपराध में संलिप्तता पाए जाने से उक्त आरोपी को आज दिनांक 13/12/23 को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अब तक कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।मामले में अन्य आरोपी जप्त चारो ट्रक के फरार ड्राइवरों की तलाश जारी है।