मंत्री लखमा ने स्लम बस्तियों में जाकर बांटे राशन व सब्जी पैकेट… किसान बाजार, सामुदायिक भवन व जिला अस्पताल में लिया जायजा…
इम्पेक्ट न्यूज. धमतरी, 10 अप्रैल 2020/
कोरोना वायरस कोविद-19 के प्रभाव की जिले में रोकथाम तथा प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के वाणिज्यिक कर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज धमतरी नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया, साथ ही निर्धन परिवारों के जरूरतमंद नागरिकों को राशन एवं सब्जियों के पैकेट निःशुल्क वितरित किए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने किसान बाजार, गुजराती काॅलोनी, स्टेशनपारा में जाकर राशन व सब्जीयुक्त पैकेट बांटे, साथ ही लाॅकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने व शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की। इसके अलावा जिला अस्पताल, सामुदायिक भवन में बनाए गए राशन संग्रहण एवं वितरण केन्द्र तथा ग्राम पथर्रीडीह (कुकरेल, नगरी ब्लाॅक) में बनाए गए क्वाॅरंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
केबिनेट मंत्री श्री लखमा आज दोपहर 12 बजे सबसे पहले बस स्टैण्ड के समीप स्थित किसान बाजार पहुंचे, जहां पर निगम के कर्मचारियों द्वारा डाले जा रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट नामक लिक्विड के छिड़काव को देखा, साथ ही उन्होंने स्वयं छिड़काव भी किया। फायर ब्रिगेड के छोटे वाहन से किए जा रहे दवा छिड़काव का भी उन्होंने अवलोकन किया तथा निगम प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के प्रति संतुष्टि जाहिर की। तदुपरांत वे राशन एवं वितरण रथ पर सवार होकर रायपुर रोड स्थित गुजराती काॅलोनी पहुंचे, जहां पर नागरिक श्री ललित माणिक, कमलेश सोनी, नीलेश पटेल को दैनिक उपयोग की आवश्यक किराना सामग्री तथा श्री लोचन साह, रूपू राठी और गौरस साह को सब्जी पैकेट बांटे जिसमें टमाटर, भिण्डी, बैंगन, लौकी, मिर्च सहित हरी सब्जियां थीं। इसके बाद रेलवे स्टेशन से सिहावा चैक स्टेशनपारा में जाकर 10 निर्धन परिवारों व दिव्यांगों को राशन और सब्जी के पैकेट वितरित किए।
जिला अस्पताल में मास्क, किट और प्रशस्ति पत्र भेंट कर प्रभारी मंत्री ने जताया आभार- जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने आज दोपहर धमतरी प्रवास के दौररान जिला अस्पताल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने चिकित्सकों से भेंट कर प्रदेश शासन की ओर से 20 नगर पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट भेंट किए, साथ ही आइसोलेशन सेंटर में सेवारत वरिष्ठ चिकित्सकों के लिए एन-95 मास्क 50 नग प्रदान किए तथा अन्य चिकित्सीय एवं गैरचिकित्सीय स्टाफ के लिए ट्रिपल लेयर्ड मास्क का एक हजार नग युक्त पैकेट भी भेंट किया। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित कोरोना वायरस के उपचार में संलग्न सभी चिकित्सक, नर्स, वार्ड बाॅय मितानिनों व अन्य स्टाफ को मंत्री ने प्रशस्ति-पत्र भेंट कर उनके द्वारा मानव सेवा के लिए किए जा रहे सेवाओं व कार्यों की काफी सराहना की।
तदुपरांत केबिनेट मंत्री ने स्थानीय विंध्यवासिनी वार्ड स्थित वीरनारायण सिंह सामुदायिक भवन में बनाए गए सामग्री संग्रहण एवं वितरण केन्द्र में जाकर राशन पैकेट तैयार किए जाने व राहत प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री रजत बंसल ने उन्हें बताया कि धमतरी नगर के दानदाताओं के द्वारा लगातार निर्धन, गरीब, निराश्रित तथा जरूरतमंद लोगों का खुलकर सहयोग किया जा रहा है। यहां से प्रतिदिन राशन सामग्री युक्त लगभग एक हजार राशन पैकेट नगर के विभिन्न वार्डों में भेजे जाते हैं, जिसमें दैनिक उपभोग की राशन सामग्री जैसे तेल, आलू प्याज, साबुन, मिर्च-मसाले सहित विभिन्न सामग्रियां उपलब्ध रहती हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी वस्तुएं दानदाताओं से प्राप्त होती हैं। इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं तथा स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा प्रतिदिन कई क्विंटल सब्जियां भी दान के तौर पर प्रदान की जाती हैं, जिन्हें उसी दिन राशन के साथ वितरण सुनिश्चित कराया जाता है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि दान में प्राप्त सभी चीजों के संग्रहण एवं वितरण में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए रोजाना आॅनलाइन एण्ट्री भी की जाती है। मंत्री श्री लखमा ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं के प्रति काफी हर्ष प्रकट किया, साथ ही नगर के दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में मानव समाज की सच्ची सेवा के लिए तत्पर हैं और आगे भी सहयोग मिलता रहेगा, ऐसी उम्मीद जाहिर की।
तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री ने नगरी विकासखण्ड के कुकरेल के समीप ग्राम पथर्रीडीह में एकलव्य आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वाॅरंटाइन सेंटर का भी अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित चिकित्सकों से मिलकर चर्चा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन, सभापति श्री अनुराग मसीह, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा सहित एसपी श्री बीपी राजभानू, डीएफओ श्री अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, एडिशनल एसपी श्रीमती मनीषा ठाकुर, नगरपालिक निगम के आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा, उपायुक्त श्री पंकज शर्मा, एसडीएम धमतरी श्री मनीष मिश्रा के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।