विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बाल दिवस के तहत किया गया आयोजन…
Getting your Trinity Audio player ready...
|

जगदलपुर 6 दिसंबर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बाल दिवस के तहत आयोजित विज्ञान, गणित और कॉमर्स प्रदर्शनी और फूड फेस्टिवल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने भविष्य के लिए तय किए लक्ष्य हेतु सतत प्रयास जरूरी है। स्कूली बच्चों ने विज्ञान, गणित और कॉमर्स प्रदर्शनी के लिए सकारात्मक ऊर्जा और समर्पण दिखाया जो उनके लगन को प्रदर्शित करता है। उन्होंने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए अच्छे प्रदर्शनी के लिए स्कूल के विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों को बधाई दी।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने बच्चों के विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर प्रतिदिन में उनकी उपयोगिता का भी संज्ञान लिया। फूड फेस्टिवल में बच्चों द्वारा प्रदर्शित व्यंजनों का भी स्वाद लिया और सराहना किए।कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य मनीषा खत्री ने स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराते हुए संस्था के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में देश-प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन की जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्कूल के विद्यार्थी और क्लासिक डांसर सुजॉय को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।