भारत आकर फंस गई अंजू!… 5 महीने पुरानी फाइल खोलने जा रही पुलिस, क्या है तैयारी…
इम्पैक्ट डेस्क.
पाकिस्तान से 5 महीने बाद भारत लौटी अंजू क्या अपने बच्चों को साथ लेकर दोबारा पाकिस्तान जा पाएगी या फिर वह कानूनी मुश्किलों में घिरने जा रही है? यह एक बड़ा सवाल है जो अंजू के भारत की सीमा में दाखिल होने के बाद से उठ रहा है। अपने पति को तलाक दिए बिना पाकिस्तान में जाकर प्रेमी नसरुल्ला से निकाह करने वाली अंजू उर्फ फातिमा के खिलाफ भिवाड़ी के थाने में कई गंभीर आरोपों में केस दर्ज है। ऐसे में यदि अंजू भिवाड़ी आती है तो उसे पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
भिवाड़ी के फूलबाग थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल विश्नोई ने लाइव हिन्दुस्तान को बताया कि इस मामले में अंजू के पति अरविंद को पाबंद कर दिया है। यदि अंजू उनके पास आती है तो वो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें ताकि आगे की कार्रवाई का जा सके। अंजू को क्या गिरफ्तार भी किया जा सकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करेंगे और उसके मुताबिक कार्रवाई का जाएगी। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि पुलिस अंजू के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच को आगे बढ़ाएगी।
अंजू के पति अरविंद ने पुलिस थाने में अंजू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसने कहा था कि अंजू ने बिना तलाक दिए ही पाकिस्तान में जाकर शादी कर ली। धोखाधड़ी का आरोप लगाने के साथ ही अरविंद ने दावा किया था कि अंजू ने उसे पाकिस्तान से धमकी भी दी। पुलिस ने आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में अंजू के खिलाफ केस दर्ज किया था।
गौरतलब है कि अंजू परिवार को बताए बिना पाकिस्तान चली गई थी। उसके पाकिस्तान जाने की सूचना सामने आने के बाद अंजू ने पहले तो कहा कि वह घूमने गई है. लेकिन बाद में उसने नसरुल्ला नाम के युवक से निकाह कर लिया। बताया जाता है कि नसरुल्ला और अंजू की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई। सूत्रों के मुताबिक अंजू से बीएसएफ के अलावा आईबी के अधिकारियों ने पूछताछ भी की।
अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। बच्चे अब अरविंद के पास हैं और उन्होंने साफ कहा है कि अंजू को मिलने नहीं देंगे। इस पूरे मामले को लेकर अरविंद पुलिस के पास भी जा चुके हैं। हाल ही में नसरुल्ला ने खुलासा किया था कि अंजू ने बच्चों पर उन्हें पहले झूठ बोला था। नसरुल्ला ने कहा था कि एक कंपनी के प्रॉडक्ट का प्रचार करने के दौरान चार साल पहले उनकी फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि साल 2018 में पहली बार मुलाकात हुई थी।