Friday, January 23, 2026
news update
viral news

कार के नाम के साथ शख्स ने जोड़ दिया ऐसा शब्द कि बदल गया पूरा मतलब… मजेदार तस्वीर वायरल…

इम्पैक्ट डेस्क.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। एक ढूंढने जाओ तो हज़ार मिलते हैं। अगर क्रिएटिविटी को देखा जाए तो यहां पेड़ों में, दीवारों में, गाड़ियों में कुछ ना कुछ लिखने का चलन रहा है। ट्रक आदि के पीछे लिखी लाइनें तो ऐसी होती हैं, जिससे नजर हटा पाना मुश्किल होता है। जैसे- जहर खा लो, लेकिन लड़कियों पर भरोसा ना करो या फिर हंस मत पगली प्यार हो जाएगा।

इस तरह के तमाम मजाकिया, सस्पेंस या फिर शायराना अंदाज वाली लाइन्स को पढ़कर आप हंसे भी होंगे और कई बर इन्हें पढ़कर सोच में भी पड़ जाते होंगे। यही नहीं कार पर भी लोग दिखावे के लिए जाट, गुर्जर या ठाकुर जैसे शब्द लिख देते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी तरह की एक मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। एक्स पर इस वायरल इमेज को (@the_motonomad) नाम के यूजर ने शेयर किया है। उनके मुताबिक गाड़ी गुरुग्राम की है। कैप्शन में लिखा है- गुरुग्राम वालों के ह्यूमर का कोई जवाब नहीं।

दरअसल, वायरल इमेज Hyndai Verna गाड़ी की है। कार के पीछ लिखे नाम के साथ ऐसा शब्द जोड़ा गया है, जिसे पढ़ते ही आपकी हंसी छूट जाएगी। खास बात ये है कि महज एक शब्द ही नाम बिगाड़ने के लिए काफी रहा। Verna के ठीक नीचे काले अक्षरों में लिखा है क्या…।

पढ़ने में ऐसा लगता है मानो किसी ने लिख दिया हो… वरना क्या? अगर जरा सोचिए कि कार का नाम वरना क्या हो तो? यकीनन, ये काफी फनी होगा।

15 नवंबर को शेयर की गई इस तस्वीर को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, लगभग 400 लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है। इसके अलावा इस पर 8 हजार से ज्यादा लाइक्स भी हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए। एक ने लिखा- क्या=वॉट।

Verna हिंदी में अदरवाइज होता है। तो इस तरह से ये शब्द वरना क्या नहीं बल्कि अदरवाइज वॉट बनता है। दूसरे ने कहा- हिंदी में वो क्या था? वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- उसे Kia लोगो पेस्ट करना चाहिए था।

error: Content is protected !!