छत्तीसगढ़ में कठघोरा बना हॉट स्पाट… 7 नए मामलों की पुष्टि… छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या फिर 9 पहुंची…
इम्पेक्ट न्यूज. कोबरा।
कोरोना वायरस संक्रमित दूसरे व्यक्ति के परिजनों समेत करीब 52 लोगों का सैंपल लिया गया था। जिनमें से सात संक्रमित पाए गए। कल पाजिटिव संक्रमित से जुड़े फिलहाल सभी 14 भेजे गए हैं कोरेंटाइन सेंटर। इनकी सैंपल जांच रिपोर्ट नहीं आई है। ये सभी तबलिगी संक्रमित से जुड़े हैं।
बडी बात यह है कि सभी केस एक ही जगह से जुड़े हैं। बुधवार को कठघोरा से 52 सैंपल भेजे गए थे से 7 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
कटघोरा में मिले दूसरे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने वाले 14 परिजनों को तत्काल एहतियात बरतते हुए कोरबा के रशियन हाॅस्टल स्थित कोरेन्टाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। जिनकी सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
अभी कटघोरा के पुरानी बस्ती मस्जिद पारा में मिले इस संक्रमित व्यक्ति की पत्नी, तीन बच्चों सहित दो सगे भाईयों और उनके परिवारों को भी कोरेन्टाइन सेंटर में रखा गया है। देर रात संक्रमित व्यक्ति को रायपुर एम्स शिफ्ट करने के बाद उसके
परिजनों का कोरोना जांच कराने के लिए चिकित्सकों द्वारा सैम्पल भी लिया गया है। सैम्पलों को जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा जा चुका है। कोरेन्टाइन सेंटर में डाॅक्टरों तथा मेडिकल टीम की निगरानी में इन सभी लोगो को जरूरी सलाह और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
कोरेन्टाइन सेंटर में डाॅक्टरों तथा मेडिकल टीम की निगरानी में इन सभी लोगो को जरूरी सलाह और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कटघोरा के लोगो से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वे सभी अपने-अपने घरों में ही रहें। घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
किसी भी व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ लेने पर तत्काल कंट्रोल रूम में फोन करके सूचित करने की अपील कलेक्टर ने लोगो से की है।