Breaking News

छत्तीसगढ़ के कठघोरा में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि… प्रदेश में अब तक हुए कुल 11 केस… तबलिगी संक्रमित से संपर्क की पुष्टि…



रायपुर।छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. मामला कोरबा जिले के कटघोरा है. संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए रायपुर एम्स लाया गया। इस पीड़ित का संक्रमण तबलिगी संक्रमित से हुआ है। देर रात ही जहाँ कोरोना पॉजिटिव 52 वर्षीय शख्स को रात 2 बजे रायपुर एम्स रवाना किया गया, वही परिवार के 13 सदस्यों को रात में ही रशियन होस्टल में बने क्वारंटाईन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।

लगातार दूसरे संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। कोरबा जिले के कटघोरा में कल रात दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद अफसरों की पेशानी पर चिंता की लकीरें खींच गईं हैं। पुलिस ने कल कटघोरा में फ्लैग मार्च किया, वहीं, कलेक्टर किरण कौशल ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की कल रात आपात बैठक ली।

बैठक सुबह साढ़े चार बजे तक चली। इसमें तय किया गया कि किस तरह कटघोरा को कोरोना का हॉट-स्पॉट बनने से रोका जाए। कटघोरा में आज से दवा दुकानों के साथ ही डेयरी और राशन की दुकाने भी पूरी तरह से बंद रहेंगी। क्षेत्र में फल सब्जियों की दुकाने भी नही लग सकेंगी।

इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हो चुकी है। राहत की बात यह है कि इसमें से 9 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।

इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसी कारण से मैं लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी करने के खिलाफ था। मैंने इसे लेकर आगाह भी किया था। हालात को देखते हुए हमें और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है।

देखें ट्विट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *