कलेक्टर ने दंतेवाड़ा में मतदान दलों के प्रथम चरण प्रशिक्षण का लिया जायजा : निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया को संपादित करने के लिए निर्देश… ट्रेनिंग में शत प्रतिशत एक-एक चीज को अच्छे से सीख लीजिए श्री नंदनवार…
इंपेक्ट डेस्क.
दंतेवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत नंदनवार ने आज जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में विधानसभा निर्वाचन-2023 के निर्वाचन हेतु आयोजित मतदान दलों के प्रथम चरण प्रशिक्षण का जायजा लिया और निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया को सम्पादित करने की समझाइश मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को दी। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नंदनवार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के बारे में गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने की समझाइश देते हुए कहा कि इस हेतु हरेक पहलुओं की बारीकी से जानकारी प्राप्त करें और ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण प्रत्येक बिंदुओं को शत-प्रतिशत बारीकियों के साथ सीखें। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की शंका हो तो मास्टर्स ट्रेनर्स से इस सम्बंध में पूरी जानकारी ली जाये। कलेक्टर श्री नंदनवार ने मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया हेतु पूरी तरह सजगता बरतने कहा और इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पीठासीन अधिकारी की मार्गदर्शिका का सूक्ष्मता के साथ अध्ययन करने की समझाइश दी। उन्होंने मतगणना के पश्चात पर्ची बनाकर देने सहित मतपत्रो का लेखा, परनियत एवं अपरिनियत लिफाफे, मतपत्रों के बंडल इत्यादि दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से संधारित किये जाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।