प्रधानमंत्री की अपील भी काम नहीं आई… दिया जलाया और ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया में खूब शेयर हुई ये विडियो…
न्यूज डेस्क. रायपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखकर देशभर में जिस तरह से 21 दिन लॉक डाउन की घोषणा की उसके बाद से जब भी वे राष्ट्र के नाम संबोधन की घोषणा करते हैं तो लोग पशोपेश में रहते हैं…
पता नहीं अब किस बात की घोषणा कर दें… गुरूवार को उन्होंने सुबह नौ बजे का समय चुना अपने विडियो संदेश के लिए। बस फिर क्या था लोग सारा काम घाम छोड़कर अपने टेलिविजन सैट पर सेट हो गए…। उनकी अपील कुछ नए किस्म की थी। ताली—थाली पिटने जैसा ही।
उन्होंने 5 अप्रेल की रात 9 बजे नौ मिनट तक अपने घरों की बत्तियां बूझाकर दिया, टार्च, मोबाइल फ्लेश से छत, द्वार से रौशनी की अपील की। इसका उद्देश्य भी बताया। साथ ही अलर्ट किया कि इसके बाद कोई अपने घर से ना निकले और ना ही रैली निकाले… यानी पिछले दफा जो किया था लोगों ने उससे भी रोकने की अपील की।
5 अप्रेल की रात आई तो लोगों ने दीपावली की तरह दिए सजाए और खूब रौशनी की। बकायदा घर की बिजली भी बंद रखी। पर ये क्या साथ ही आतिशबाजी शुरू कर दी। चलो आतिशबाजी की तो की पर फिर से वही सब कुछ करने लग गए कि लॉक डाउन का यह कोरोना उत्सव मनाने जैसा कुछ हो गया।
सोशल मीडिया में इसके बाद देर रात तक देश के कई हिस्सों से तरह—तरह के विडियो शेयर होते रहे। जिसे आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं। इन विडियो को देखने के बाद लगता है कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से ज्यादा लॉक डाउन में घर से बाहर निकलना उत्सवी महसूस हो रहा है।