National News

रजनीकांत ने बताया क्यों छुए CM योगी आदित्यनाथ के पैर… ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी…

इम्पैक्ट डेस्क.

अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ को लेकर चर्चा बटोर रहे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हाल ही लखनऊ गए थे। वहां वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, और उनके पैर भी छुए। देखते ही देखते इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कई यूजर्स ने सवाल उठाया और हैरान हुए कि आखिर 72 साल के रजनीकांत ने 51 वर्षीय योगी आदित्यनाथ के पैर क्यों छुए? दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है। इस कारण ‘थलाइवा’ उनके निशाने पर भी रहे। लेकिन अब रजनीकांत ने चुप्पी तोड़ी है, और बताया है कि उन्होंने सीएम योगी के पैर क्यों छुए थे।

Rajinikath को हाल ही चेन्नै एयरपोर्ट पर पपराजी ने स्पॉट किया। यहां उन्होंने सीएम Yogi Adityanath के पैर छूने के पीछे की वजह बताई। यूजर्स ने एक्टर को टारगेट करते हुए कहा था कि वह उम्र में योगी आदित्यनाथ से काफी बड़े हैं। ऐसे में उन्हें सीएम के पैर नहीं छूने चाहिए थे। इसी को लेकर पपाराजी और पत्रकारों ने उन्हें घेरकर सवाल दागने शुरू कर दिए।

रजनीकांत ने पैर छूने पर कही यह बात

जवाब में रजनीकांत ने कहा कि चाहे योगी हो या फिर संन्यासी। अगर वो उम्र में उनसे छोटे भी होंगे, तो भी पैर छूते हैं। क्योंकि यह उनकी आदत में शुमार है। इसीलिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे।

अयोध्या में किए रामलला के दर्शन

मालूम हो कि रजनीकांत हाल ही बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद लखनऊ गए थे। उसके बाद उन्होंने अयोध्या में रामलला के भी दर्शन किए। और फिर दोस्त अखिलेश यादव से भी मिले थे। रजनीकांत के इस ट्रिप की अब तक खूब चर्चा है।

रजनीकांत की ‘जेलर’ का कलेक्शन

बात करें रजनीकांत की ‘जेलर’ की, तो यह फिल्म 10 अगस्त रिलीज हुई थी, और sacnilk के मुताबिक, इसने अब तक 11 दिनों में 281.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं हिंदी भाषा से इसने अभी तक सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।