Saturday, January 24, 2026
news update
State News

शादी के फंक्शन में नाच रहा था बंदा, वेडिंग फोटोग्राफर को आ गया जोश… आगे जो हुआ वह इंटरनेट पर छा गया, देंखे video…

इम्पैक्ट डेस्क.

अपने काम से मोहब्बत करने वाले कितने खुश रहते हैं यह वीडियो आपको बता देगा। दरअसल, बात ऐसी है कि एक वेडिंग फोटोग्राफर शादी के फंक्शन में रिकॉर्डिंग करने पहुंचा था। ऐसे में जब वह मेहमानों को परफॉर्म करते हुए फिल्मा रहा था तो एक बंदा फ्लोर पर मस्त नाचने लगा। फोटोग्राफर को भी जोश आ गया… तो उसने भीड़ की परवाह छोड़ अपने कैमरे को बंदे पर फोकस किया और खुद भी उसकी तरह नाचने लगा। यह देखकर कुछ लोगों को पुरानी कहावत (ऐसे नाचो जैसे कोई देख नहीं रहा हो) याद आ गई। जबिक तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि अब हमें वो वीडियो देखना है जो इस फोटोग्राफर ने रिकॉर्ड किया है।


फोटोग्राफर का ऐसा जोश देखा नहीं होगा!
इस चंद सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि पब्लिक फ्लोर पर नाच रही है। फोटोग्राफर मस्त वीडियो बना रहा है। अचानक वो एक बंदे पर फोकस करता है। वह भांगड़ा कर रहा होता। ऐसे में फोटोग्राफर बंदे के डांस स्टेप्स को कॉपी करते हुए वीडियो बनाने लगता है। फोटोग्राफर का यह जोश देखकर अक्खा पब्लिक जोश में आ जाती है और फोटोग्राफर के लिए चियर करने लगती है। वैसे फोटोग्राफर का यह रूप कम ही देखने को मिलता है। यही वजह है कि वीडियो पोस्ट करने वाले ने लिखा दिया कि अगर आपका वेडिंग फोटोग्राफर ये नहीं करता है तो भैया… उसके रिफंड मांग ही लीजिए।

इस गजब के वीडियो को ट्विटर पर ‘पंजाबी टच’ (@PunjabiTouch) नाम के हैंडल से 14 अगस्त को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा है – अगर आपका वेडिंग फोटोग्राफर यह नहीं कर रहा है… तो उससे रिफंड के लिए बोल दीजिए। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 66 हजार व्यूज, 2500 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। जहां किसी ने कहा कि मुझे इस वीडियो का फाइनल रिजल्ट देखना है, तो कुछ यूजर्स ने लिखा कि ऐसा फोटोग्राफर मिल जाए तो भैया शादी का वीडियो बवाल बनेगा! वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में सेक्शन में बताइए।

शादी में फोटोग्राफर ने ऐसा कमाल किया है?

error: Content is protected !!