Saturday, January 24, 2026
news update
job

दंतेवाड़ा : युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर… 627 विभिन्न पदों पर होगी भर्तियां… जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 21 अगस्त को…

इम्पैक्ट डेस्क.

सिक्योरिटी गॉर्ड्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर (हैवी लाइसेंस) इलेक्ट्रिशियन, फायरमैन एक्स सर्विस मेन, मैकेनिक, पैकेजिंग स्टाफ, हॉस्पिटैलिटी, सेल्स कंसलटेंट सहित होनी है भर्ती.
दन्तेवाड़ा। जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के द्वारा संकल्प योजना के तहत जिले में 21 अगस्त 2023 (सोमवार) को लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा, मेन रोड गीदम में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला में सिक्योरिटी गॉर्ड्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर (हैवी लाइसेंस) इलेक्ट्रिशियन, फायरमैन एक्स सर्विस मेन, मैकेनिक, पैकेजिंग स्टाफ, हॉस्पिटैलिटी, सेल्स कंसल्टेंट आदि कुल 627 विभिन्न पदों में भर्ती हेतु नियोजक उपस्थित रहेगें। नियुक्ति स्थल, अनुमानित वेतन एवं पदों की अधिक जानकारी हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट दन्तेवाड़ा एवं लाइवलीहुड कॉलेज दन्तेवाड़ा के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में जिला कौशल प्राधिकरण द्वारा जिले के समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील की गई है कि शैक्षणिक अर्हता संबंधी दस्तावेज की 02 प्रतियों सहित रोजगार मेला में सम्मिलित होकर अवसरों का लाभ उठाएं और रोजगार मेला को सफल बनाएं। इसके अलावा अधिक जानकारी हेतु सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण संपर्क नं. 7693032023, 7489922116, 9406334109 से संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!