Friday, January 23, 2026
news update
viral news

फोटोग्राफर ने शनि ग्रह को धरती से कैमरे में किया कैद : फोटो देख इंटरनेट की जनता हैरान रह गई…

इम्पैक्ट डेस्क.

शनि ग्रह को धरती से देखना काफी चैलेंजिंग होता है। आप भले ही ग्रह को टेलिस्कोप से देख रहे हों, लेकिन उसकी रिंग सबको साफ-साफ नजर नहीं आती। हालांकि, जब एक फोटोग्राफर ने अपने बैकयार्ड से इस खूबसूरत ग्रह को कैमरे में कैप्चर किया, तो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। इस फोटो में शनि ग्रह एकदम क्लियर नजर आ रहा है। ऐसा लगता है कि फोटो स्पेस से ही खींची गई है। बहुत से यूजर्स ने तो कहा- हमें टेलिस्कोप से इतना साफ सैटर्न कभी नहीं दिखा। बता दें, इस तस्वीर को कैप्चर करने वाले एंड्रयू मैकार्थी, एक एस्ट्रोफोटोग्राफर हैं, जो एरिजोना (अमेरिका राज्य) स्थित अपने बैकयार्ड से यूनिवर्स (ब्रह्माण्ड) को एक्सप्लोर करते हैं। उन्हें ट्विटर पर 2 लाख 51 हजार से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं। जहां वह अपने शानदार काम की तस्वीरें साझा करते हैं।

आपने कभी शनि ग्रह को टेलिस्कोप से देखा है?

आपने कभी शनि ग्रह को टेलिस्कोप से देखा है?

यह तस्वीर ‘एंड्रयू मैकार्थी’ @AJamesMcCarthy ने ट्विटर पर 1 अगस्त को पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में बताया – कल रात मैंने अपने बैकयार्ड से शनि ग्रह (सैटर्न) को कैमरे में कैप्चर किया। क्या आपने कभी ‘शनि’ को टेलिस्कोप से देखा है? यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था। फोटोग्राफर के इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक 35 लाख व्यूज और 47 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। बहुत से यूजर्स ने कमेंट कर रहा कि शनि ग्रह कितना सुंदर दिख रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि हमें टेलिस्कोप से कभी इतना क्लियर नहीं दिखा। वैसे आपने कभी शनि ग्रह को ऐसे देखा था? कमेंट में बताइए।

सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है शनि

सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है शनि

शनि ग्रह की पृथ्वी से दूरी बदलती रहती है, क्योंकि दोनों गतिशील हैं। लेकिन जब दोनों एक दूसरे के नजदीक होते हैं तब ये दूरी करीब 1.2 अरब किलोमीटर की होती है। यह दूरी पृथ्वी की सूर्य से दूरी से आठ गुना ज्यादा है। शनि सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है, जिसका आयतन पृथ्वी से 700 गुना से भी ज्यादा है। शनि ग्रह को सूर्य का एक पूरा चक्कर लगाने में लगभग 29.5 साल का समय लगता है। और हां, यह ग्रह अपने रिंग के कारण भी बेहद खास है। शनि को गैसों का गोला और गैलेक्सी समान ग्रह भी कहा जाता है।

error: Content is protected !!