viral news

मगरमच्छ को खाना खिलाने गया था शख्स : भूखे जानवर ने अचानक किया हमला फिर ऐसे बची जान, video…

इम्पैक्ट डेस्क.

कई पालतू जानवर ऐसे होते हैं, जिन्हें लंबे समय तक पेट बनाकर रखा जाए तब भी वो आस्तीन के सांप निकलते हैं। आपने तमाम जानवरों को देखा होगा, जिन्होंने गुस्से में आकर या फिर किसी और कारण से अपने मालिक पर हमला किया हो। कुत्ता, बिल्ली या हाथी को पालतू बनाकर रखना थोड़ा सेफ है। लेकिन मगरमच्छ या शेर जैसे खूंखार जानवरों से दोस्ती करना, मौत को दावा देने के बराबर है, क्योंकि इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
बाल-बाल बची जान…

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स मगरमच्छ को मांस खिलाने के लिए तालाब में उतरा। उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि एलिगेटर उसपर हमला करेगा, क्योंकि देखने में ऐसा लगता है, जैसे मगरमच्छ पालतू है। लेकिन भैया… जंगली जानवर, ‘पेट’ बनाकर रखे जाएं तब भी उन्हें जंगल के तौर-तरीकों से अलग रखना बेहद मुश्किल है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि वायरल क्लिप इस बात का सबूत है। इसमें साफ दिख रहा है कि जैसे ही एलिगेटर को मांस खिलाने के लिए उसके नजदीक जाता है, वैसे ही जानवर उसपर हमला बोल देता है। ये देखकर सामने खड़ा दूसरा व्यक्ति दौड़ कर उसकी जान बचा लेता है।

https://twitter.com/ClaireKuche2023/status/1685616403296968704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1685616403296968704%7Ctwgr%5E2c7ca5d297b9750797b173f77107c603ad08aa3b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Fomg-news%2Fmagarmach-ka-hamla-alligator-attack-man-feeding-food-to-animal-watch-viral-video%2Farticleshow%2F102303565.cms

ट्विटर पर इस क्लिप को क्लेयर (@ClaireKuche2023) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- क्लोरोडे के चैड नाम का व्यक्ति मगरमच्छ हमले से बच गया। अगर मौके पर उसे नहीं बचाया जाता, तो जानवर उसका पैर खा जाता। वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आप देख सकते हैं कि पानी का दैत्‍य किस तरह अटैक करता है। इसके अंदर रहम नाम की कोई चीज नहीं। भूख लगने पर इन्‍हें जो भी सामने नजर आता है, उसे शिकार बनाने का यह कोई भी मौका नहीं छोड़ते। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक जिस घड़ियाल ने चाड पर हमला किया, उसका नाम एल्विस है। करीब 12 फीट लंबा और 600 पाउंड वजनी मगरमच्छ काफी दिनों से इस फार्म में रह रहा है।