viral news

CG : चूहों का आतंक, पुलिस की हुई मशक्कत… देर रात बजने लगा बैंक का सायरन, दौड़े आए अधिकारी, घंटों चली छानबीन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बुधवार की देर रात को धरमपुरा स्थित एक बैंक में अचानक से तेज सायरन बजने लगा। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने बोधघाट पुलिस के साथ ही कोतवाली पुलिस मौके पर आ पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि चूहों की करामात ने पुलिस के साथ ही बैंक के अधिकारी कर्मचारियों को छकाया। मामले के बाद पुलिस से लेकर अधिकारियों ने राहत की सास ली।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि धरमपुरा मार्ग पर अनुपमा चौक के नजदीक इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में अचानक रात 11:30 बजे सायरन बजने लगा। सायरन की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे मोहल्ले के लोग जाग गए। कोतवाली और बोधघाट थाने से पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए।

दरअसल, इस बात को लेकर आशंका थी कि कहीं किसी ने स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने की कोशिश तो नहीं की है। पूरे बैंक परिसर की छानबीन के बाद पता चला कि इंफ्रारेड किरणों के बीच से होकर चूहे गुजर गए, जिसकी वजह से सायरन बजा था। बाद में मैनुअल तरीके से सायरन को बंद किया गया। वहीं मामले के बारे में बैंक के मैनेजर जॉनी कुजूर ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही देर रात को बैंक की जांच करने पर चूहों के किरणों के बीच आने की बात का पता चलते ही मामले को लेकर राहत की सास ली गई।

error: Content is protected !!