Gadgets

WhatsApp में आया एक और धांसू फीचर… कंपनी खुद बताएगी सीक्रेट ट्रिक्स…

इम्पैक्ट डेस्क.

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी अब यूजर्स के लिए एक और जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रही है। यह यूजर्स को ऐप के फीचर्स और सिक्योरिटी सेटिंग्स के बारे में ज्यादा जानकारी देकर उनके वॉट्सऐप यूज करने के ओवरऑल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। WABetaInfo के अनुसार इस अपकमिंग फीचर का नाम ऑफिशियल चैट फॉर टिप्स ऐंड ट्रिक्स है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप में आए लेटेस्ट फीचर्स के अपडेट देगा। साथ ही यह लेटेस्ट सिक्योरिटी सेटिंग्स के बारे में बताएगा ताकि यूजर्स को अपने अकाउंट्स को ऑनलाइन स्कैम्स से सेफ रखने में आसानी होगी।

शुरुआत में लिमिटेड यूजर्स को ऐक्सेस
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शुरुआत में इस चैट का ऐक्सेस लिमिटेड यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, अब वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.15.10 वर्जन में यह फीचर ज्यादा यूजर्स तक पहुंच रहा है। वॉट्सऐप कथित तौर पर नए यूजर्स के लिए अपने ऑफिशियल ऐप के इंटरफेस को रिवाइज कर रहा है। चैटबॉक्स के साथ वॉट्सऐप टिप्स और ट्रिक्स शेयर करने पर भी विचार कर रहा है, ताकि यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट और ऐप का बेस्ट एक्सपीरियंस मिले। 

चैट को कर सकेंगे ब्लॉक और आर्काइव
यूजर्स को वॉट्सऐप के इस ऑफिशियल चैट को आर्काइव और ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलेगा। वहीं, वॉट्सऐप के इस ऑफिशियल कन्वर्सेशन को रखने वाले यूजर्स को कंपनी की तरफ से मिलने वाला पहला मेसेज टू-स्टेप वेरिफिकेशन का होगा। टू-स्टेप वेरिफिकेशन यूजर्स के वॉट्सऐप अकाउंट को अडिशनल सिक्योरिटी देता है। कंपनी इस फीचर की अभी बीटा टेस्टिंग कर रही है। आने वाले दिनों में इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट किया जाएगा। यह फीचर ऐंड्ऱॉयड के साथ ही iOS के यूजर्स के लिए भी रिलीज होगा।