हरेली पर्व पर वन विभाग ने बांटे पौधे : हर घर हो हरियाली – डीएफओ… हरेली पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री के अपील को धरातल पर उतारने वन विभाग की पहल…
इम्पैक्ट डेस्क.
दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा वनमंडल अंतर्गत जिले के समस्त गाँव में वन विभाग द्वारा मुफ्त में पौधा बाटा जा रहा है। इस अवसर पर दंतेवाड़ा डीएफओ सागर जाधव ने कहा कि पेड़ कुदरत का एक अनमोल और बहुमूल्य तोहफ़ा है। पेड़ धरती पर जीवन का प्रतीक है और पेड़ो के बिना हमारा धरती पर जीवन असंभव है। पेड़ हमें न केवल ऑक्सीजन और भोजन प्रदान करते हैं अपितु यह हमारे जीवन को जीने के लिए अति- आवश्यक वस्तुएँ जैसे कि, दवाइयाँ ,स्वच्छ हवा,स्वच्छ जल,वर्षा आदि प्रदान करने में अपना विशेष योगदान देते हैं। पेड़ हमें बहुत सारी प्राकृतिक आपदाओं से भी सुरक्षित रखते हैं तथा प्रकृति को स्वच्छ और हरी-भरी बनाने में सहायता करते हैं।
आज दंतेवाड़ा वनमंडल में मुख्यमंत्री के आह्वान पर वन विभाग के दंतेवाड़ा, बचेली, गीदम एवं बारसूर परिक्षेत्र के समस्त गाँव मे वन विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर पहुँच ग्रामीणों को आम, मुनगा, सागौन, नीलगिरी, चंदन आदि पौधों का वितरण किया।
वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत 5लाख से अधिक पौधों का रोपण
दंतेवाड़ा वनमण्डल अंतर्गत 5 लाख से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है। एवं वन विभाग द्वारा लगातार गाँव में पौधों का रोपण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर 33 जिलों के 42 स्थानों में ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का शुभारंभ किया था. किसान, इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पौधा तुंहर द्वार योजना से घर-घर पहुँचा रहे पौधे
दंतेवाड़ा वन विभाग द्वारा पौधा तुंहर द्वार योजनांतर्गत घर-घर पौधा पहुँचाया जा रहा है। जिससे इस वर्ष जिले में सर्वाधिक पौधा रोपण होने की संभावना है।