Friday, January 23, 2026
news update
State News

छत्तीसगढ़ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह… जाएंगे पद्मश्री उषा बारले के घर… CM भूपेश बोले- ‘आदिपुरुष’ को करें बैन…

इम्पैक्ट डेस्क.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर गुरुवार को दुर्ग पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वे पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के सेक्टर-एक स्थित निवास पर पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के लिए जाएंगे और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गृहमंत्री शाह के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों में बाधा डालने का ही काम किया है। उन्होंने गृहमंत्री से मूवी आदिपुरुष को बैन करने की मांग भी की है।

पंडित रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री शाह दिल्ली से रायपुर पहुंचे। वहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वागत किया। इसके बाद वे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से दुर्ग के जयंती स्टेडियम पहुंचे और वहां से कार मे गायिक उषा बारले के घर जाने के लिए रवाना हो गए। उनसे मुलाकात के बाद शाह पंडित रविशंकर स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां की गई हैं। इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। 

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा डाली
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से उनका स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूं कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री के दौरे पर कटाक्ष भी किया है। कहा कि, केंद्र सरकार ने जहां-तहां छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा डालने का ही काम किया है।  साढ़े 4 सालों में कभी यहां के लोगों के सुख-दुख में भागीदार नहीं हुए। छत्तीसगढ़ की जनता बेहतर समझती है। इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

error: Content is protected !!