ऑनलाइन ट्रेन टिकट की बुकिंग करेगी अडानी की कंपनी… IRCTC को कड़ी टक्कर…
इम्पैक्ट डेस्क.
कारोबारी गौतम अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट की बिक्री करने की तैयारी में है। दरअसल, अडानी एंटरप्राइजेज ने भारतीय शेयर बाजार को सूचित किया है कि उसने स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन (Trainman) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
अडानी ग्रुप के इस कदम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कारोबार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईटीसीटीसी) के एकाधिकार को चुनौती मिलेगी। बता दें कि ट्रेनमैन एक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज इस कंपनी का अधिग्रहण अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए करेगी।
पिछले कुछ समय से अडानी एंटरप्राइजेज फंड जुटाने की कोशिश में है। इसी के तहत कंपनी ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में एफपीओ लॉन्च किया था। हालांकि, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से अस्थिरता को देखते हुए कंपनी ने इस एफपीओ को वापस ले लिया। पिछले मई महीने में फंड जुटाने के लिए बोर्ड की एक बैठक भी की गई थी। इस बैठक में अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने QIP से 12500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को मंजूरी दी।
शेयरों का हाल: बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों को भारी नुकसान हुआ। पिछले शुक्रवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ ही 2506.65 रुपये पर बंद हुआ। आईआरसीटीसी की बात करें तो यह बीएसई पर 664.90 रुपये पर ठहरा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 3.43% तक की तेजी थी।