Saturday, January 24, 2026
news update
State News

कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र कापन का किया निरीक्षण,,, औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

न्यूज़ इम्पैक्ट जांजगीर चांपा 14 जून 2023

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज औद्योगिक क्षेत्र कापन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री ए तिर्की से वहां संचालित हो रही औद्योगिक गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक से वहां पर जिन लोगों को उद्योग के लिए जमीन आवंटित किया गया है और जिनके द्वारा उद्योग प्रारंभ नहीं किये गये हैं उनकी बैठक लेकर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को निराकरण कर शीघ्र उद्योग प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक ईकाईयों के लिए पानी, बिजली, सड़क व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के महाप्रबंधक से औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र से आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए वैकल्पिक रोड का सर्वेक्षण कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अकलतरा श्री विक्रांत अंचल, तहसीलदार अकलतरा सहित उद्योग विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!