CG : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को चार्ज में लगाने के कुछ देर बाद हुआ ब्लास्ट…
इम्पैक्ट डेस्क.
सरकार लगातार इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक विकल के उपयोग को बढ़ावा दे रही है, लेकिन यह इलेक्ट्रॉनिक विकल दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित कैलाश नगर के एकता चौक में सामने आया है। जहां पर वाहन मालिक विश्वनाथ जायसवाल के भाई ने ड्यूटी जाने से पहले सुबह 4 बजे अपने टू व्हीलर को चार्ज में लगाया। लेकिन कुछ मिनट बाद हुए एक धमाके के साथ गाड़ी में आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि बगल में खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया ब्लास्ट की आवाज सुनकर वाहन मालिक और उनका परिवार बाहर निकला जैसे तैसे आग बुझाई इसी दौरान हेल्पलाइन नंबर 112 में भी फोन किया पर वहां कोई रिस्पांस नहीं मिला। कार में बढ़ती आग देख परिजनों ने कार को गैरेज से बाहर निकाला तभी पुलिस थाने को किसी ने सूचना दी और थाने से स्टॉप वहां पहुंचा तब तक आग बुझा दी गई थी।